IPL 2020, KXIP vs CSK: KL Rahul Wins Toss, choose Batting first | Oneindia Sports

2020-10-04 22

Chennai Super Kings and Kings XI Punjab both have managed just one win out of their four matches in the IPL 2020 so far. KXIP have been better of the two sides but haven't been able to close out matches, mostly due to their poor death bowling display. Another thing that has come to haunt them is their over-dependency on their openers KL Rahul and Mayank Agarwal, who have done the bulk of scoring for them. CSK, on the other hand, started the tournament well, registering a win over defending champions Mumbai Indians on the opening day of the season. Since then MS Dhoni's side has hit rock bottom, suffering three straight defeats.

आईपीएल सीजन 13 का मैच नंबर 18 आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्युकी इस मैच में किंग्स XI पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम् है क्युकी एक तरफ जहा महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK है जो अपने 3 मैच बैक तो बैक हार कर आ रही है तो वही किंग्स XI पंजाब की टीम पिछले 2 मैच हार कर मैदान पर उतर रही है। पॉइंट्स टेबल के लिहाज़ से भी अगर देखे तो ये दोनों ही टीम सातवीं और आठवीं पोजीशन पर मौजूद है। लिहाज़ा इन दोनों ही टीमों के लिए मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण और दोनों ही टीमें इस मैच को जीत कर एक बार फिर से विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी।

#IPL2020 #CSKvsKXIP #MSDhoni